दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंत्री कौशिक से बहस को पहुंचे दून पहुंचे
वीडियो जारी कर बोले उम्मीद है कि कौशिक पलटेंगे नहीं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार देर रात उत्तराखंड के विकास कार्यों पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से खुली बहस के लिए देहरादून पहुंच गए हैं। आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित एस. रावत ने बताया कि खुली बहस के लिए मनीष सिसोदिया आज तय समय पर सर्वे चौक स्थित आइआरडीटी सभागार पहुंच जाएंगे। इस बारे में मदन कौशिक को पत्र और ट्विटर के माध्यम से सूचना दी जा चुकी है।
दिल्ली से देहरादून आते हुए मनीष सिसोदिया ने वीडियो के माध्यम से प्रेस बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्रदेश सरकार की ओर से किए गए जनहित के कार्यों पर खुली बहस के लिए वह देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा, मुझे उम्मीद है कि सरकार के वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक अपनी बात से मुकरेंगे नहीं और जनहित में किए गए पांच कार्य गिनाने के लिए बहस में जरूर आएंगे। मैं समय से पहुंचकर मदन कौशिक का इंतजार करूंगा।