DEHRADUNUttarakhand

देहरादून : अगले 2 महीने तक डायवर्ट रहेगा यह मुख्य मार्ग रहेगा, बढ़ सकता है ट्रैफिक का दबाव

देहरादून : स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत अग्रवाल धर्मशाला से लेकर भण्डारी बाग तक लगभग 1.5 किमी की परीधी में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ड्रैनेज तथा सीवर लाईन बिछाये जाने का कार्य किया जाएगा।

जिसके चलते उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी तथा यातायात का दबाव बन सकता है। उक्त कार्य मुख्य मार्ग पर प्रारम्भ होने पर प्रिन्स चौक से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को सहारनपुर चौक से पहले शमशान घाट वाली गली की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

उक्त कार्य लगभग 02 माह तक किया जायेगा, जिस हेतु वाहन चालकों के अनुरोध है कि उक्त मार्ग का प्रयोग न करते हुए अन्य लिंक मार्गों का प्रयोग कर जनपद पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button
Translate »