DEHRADUNUTTARAKHAND

देहरादून : ज्वेलरी लूट के मामले में लुटेरों का मिला ये सुराग, SSP ने कही ये बड़ी बात!

देहरादून : राजधानी में करोड़ों की लूट के बाद दून पुलिस ने घटना करने वाले अपराधियों का चैलेंज स्वीकार कर लिया वही कप्तान अजय सिंह ने जनता को भरोसा देते हुए बहुत जल्द इसका खुलासा करने का दावा भी ठोक दिया है और इसी बीच सूचना मिल रही है कि बदमाश देहरादून के सहसपुर से होते हुए जंगल के रास्ते फ़रार हो गये है।

पुलिस मुखबिर तत्र के द्वारा पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया और एक बार फिर देहरादून पुलिस को मिला इनपुट कामयाब रहा सघन चेकिंग के दोरान लुटेरे बदमाश बाइक छोड़ के भागे चेकिंग के दोरान पुलिस को दो लावारिस बाइक मिली है और पुलिस सूत्रों का दावा है ये वहीं बाइक है जिनसे पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया।कप्तान अजय सिंह का दावा जिस बिल में अपराधी छुपे है उसी बिल में से दून पुलिस उन्हें दबोच कर पूरे मामले से पर्दा उठायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »