DEHRADUNHEALTH NEWSUttarakhandyouth

देहरादून : स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 391 पदों पर निकली भर्ती 

देहरादून : स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता यानी एएनएम के 391 पदों पर भर्ती निकल गई है। आवेदन 13 फरवरी से होंगे। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 13 फरवरी से चार मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। जबकि शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि चार मार्च ही तय हुई है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एएनएम की भर्ती वरिष्ठता के आधार पर होगी और इसमें इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नियमों का पालन अनिवार्य है। बोर्ड ने मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पद भरने के लिए वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है। मेडिकल कॉलेजों के लिए 178 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन हुआ था। लेकिन महज 70 ने ही ज्वाइन किया। लिहाजा, खाली रह गई सीटों को अब वेटिंग से भरने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »