DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

देहरादून: धामी राज्य में NO बदमाशी, नामी यूनिवर्सिटी के 5 छात्र गिरफ्तार

देहरादून: धामी राज्य में NO बदमाशी, नामी यूनिवर्सिटी के 5 छात्र गिरफ्तार

देहरादून:- राजधानी में गुरुवार देर रात नामी संस्थान के छात्रों द्वारा जमकर हुड़दंग मचाया गया। हुड़दंग मचाने वाले गिरफ्तार 5 छात्र दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। प्रेमनगर पुलिस ने इन सभी छात्रों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुड़दंग मचाकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालो के विरुद्ध डीआईजी/एसएसपी डीएस कुंवर ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके अनुपालन में चौकी बिधौली क्षेत्र अंतर्गत एक फ्लैट कंडोली से नामी संस्थान के छात्र अक्षय कुमार (22) पुत्र अश्विनी कुमार निवासी प्रीतमपुरा थाना सीपी ब्लॉक दिल्ली, प्रखर यादव (20) पुत्र रामवीर यादव निवासी महानगर बरेली, शिवांग राणा (20) पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अमित यागी (21) पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम पंचायत थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और लक्ष्य चौधरी (21) पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी मालवीय नगर, जयपुर, राजस्थान को धारा 151 /107 /116 दंड प्रक्रिया संहिता गिरफ्तार कर न्यायालय पर पेश किया गया।

12 अप्रैल की रात देहरादून के थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र अंतर्गत छात्रों के बीच हुई भिड़ंत की घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 वाहनों को सीज किया है।

बता दें कि मारपीट की घटना में नामी संस्थान के एक छात्र का नाम मुख्य रूप से प्रकाश में आने पर इसका संज्ञान लेते हुए डीआईजी देहरादून डीएस कुंवर ने स्वयं इस नामी संस्थान संस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की, जिस पर उक्त छात्र को नामी संस्थान के प्रबंधन ने संस्थान से निलंबित कर दिया है। छात्रों द्वारा हुड़दंग किये जाने के इस मामले में लापरवाही बरतने पर डीआईजी ने एसओ क्लेमेंटाउन और एसएसआई को पहले ही सस्पेंड कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »