DEHRADUN

देहरादून-मसूरी रोड…मैगी प्वाइंट पर उलझ गई जिंदगी

आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट संचालकों का ही हुआ है। कई जगहों पर उनकी दुकान मलबे के साथ बह गईं तो कई जगहों पर मलबा दुकान के अंदर भर गया।

आपदा से पहले देहरादून-मसूरी रोड पर बने मैगी प्वाइंट पर आपने भी मैगी का स्वाद जरूर चखा होगा लेकिन अब उन सभी दुकानदारों की जिंदगी मैगी की तरह ही उलझ गई है। रोजगार का क्या होगा, कब स्थिति सामान्य होगी और फिर कब उनकी दुकानों पर पहले की तरह चहल-पहल होगी। इस तरह के सवाल हर रोज उन्हें परेशान कर रहे हैं।

 

 

 

दरअसल, आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट संचालकों का ही हुआ है। कई जगहों पर उनकी दुकान मलबे के साथ बह गईं तो कई जगहों पर मलबा दुकान के अंदर भर गया। गिरते पहाड़ों और मलबे के सैलाब ने कुछ ही मिनटों पर वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया। जगह-जगह टूटी सड़कें, मलबे का पहाड़ और बहता पानी दुकानदारों की जिंदगी को उलझा रहा है।

दुकानदार अमन पंवार ने बताया, वर्षों से वह यहां दुकान चला रहे हैं। यही दुकान उनके रोजगार का एक मात्र साधन थी लेकिन वह आपदा में तबाह हो गई है। अब बस यही चिंता सता रही है कि आगे का जीवन कैसा होगा। वहीं, रोहित रावत ने बताया, उनकी दुकान में ऊपर तक मलबा भरा हुआ है। क्षतिग्रस्त दुकान में कैसे काम शुरू होगा कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »