DEHRADUN

देहरादून का सपूत हुआ शहीद, आतंकी मुठभेड़ में हुआ था घायल

देहरादून : सात जून को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए दून के सपूत नायक जीत बहादुर सिंह थापा शहीद हो गए। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के अस्तपाल में उन्होंने रविवार शाम सवा सात बजे के करीब अंतिम सांस ली।

शहीद के पार्थिव शरीर को सोमवार शाम दून लाकर गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। यहां से पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके बंजारावाला स्थित आवास पर लाया जाएगा। इसके बाद शहीद जीत बहादुर सिंह थापा का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार में किया जाएगा।

37 वर्ष के शहीद जीत बहादुर सिंह थापा 4/1 गोरखा राइफल्स में कुपवाड़ा जिले के नोगाम सेक्टर में तैनात थे। सात जून शाम के समय सेक्टर में हुई आतंकी मुठभेड़ के दौरान उनके सिंह के बायें हिस्से में पीछे की तरफ व पेट पर ग्रेनेड के छर्रे लग गए थे। इससे गंभीर रूप से घायल हुए नायक जीत बहादुर में तुरंत श्रीनगर के मिलिट्री अस्पताल लाया गया।

तब तक वह कौमा में जा चुके थे और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आठ जून को चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राइफल्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां करीब चार दिन जीवन और मौत की जंग से जूझते हुए उन्होंने रविवार शाम को अंतिम सांस ली।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »