DEHRADUNUttarakhand

देहरादून : रेस्टोरेंट/बार में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज

रेस्टोरेंट/ बार संचालक द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी संचालित किया जा रहा था बार

पुलिस द्वारा बार लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी गई रिपोर्ट

इस प्रकार की अनियमितता बरतने वाले रेस्टोरेंट/बार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेन्स निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जाएगी :- एसएसपी देहरादून

07-08 अक्टूबर 2023 की रात्रि राजपुर रोड स्थित Rumours रेस्टोरेंट/बार में हुई मारपीट की घटना के संबंध में थाना राजपुर में वादी तरुण सकलानी पुत्र विजय प्रसाद सकलानी निवासी बालावाला की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 279/2023 धारा 352/325/504/506 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना प्रचलित है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर उक्त बार का निर्धारित समय अवधि के पश्चात भी संचालित किया जाना ज्ञात हुआ, जिस पर उक्त बार के लाइसेंस को निरस्त किए जाने हेतु आख्या प्रेषित की जा रही है। पूर्व में भी उक्त बार में अनियमिताएं पाए जाने पर सक्षम प्राधिकारी को लाइसेन्स निरस्त किये जाने की आख्या प्रेषित की गयी थी।

Related Articles

Back to top button
Translate »