UttarakhandUTTARAKHAND

देहरादून : हाई कोर्ट से आबकारी विभाग को मिली बड़ी राहत

Dehradun: Excise Department got big relief from High Court

देहरादून : हाई कोर्ट से मिली आबकारी विभाग को बड़ी राहत

विभाग आज से कर सकेगा दुकानों का रिन्युवल शुरू

बड़ी खबर: उत्तराखंड में भी हुआ राहुल गांधी पर दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा, बढ़ी मुश्किलें

5 अप्रैल से होगी राज्य में नई दुकानों की आवंटन प्रक्रिया शुरू

हाई कोर्ट ने 13 अप्रैल तक पहले लगाई थी प्रकिया पर रोक

उत्तराखंड हाईकोर्ट में आबकारी विभाग द्वारा कोर्ट में पूर्व में दाखिल याचिका के बाबत दाखिल जवाब को उचित माना है हाईकोर्ट ने कहा है की 31 मार्च तक राजस्व बकाए को जमा कराया जाए साथ ही रिनियुअल प्रकिया को पूर्ण कराया जाय। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जो दुकानें उठने या संचालन से रह जाती है, उन शराब ठेके की प्रकिया को 5 अप्रैल तक पूर्ण कराया जायेगा।

हालंकि अभी इस मामले में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। आबकारी विभाग के बड़े अफसर इस समय कोर्ट मौजूद है। आज मौजूदा पॉलिसी के तहत संचालित हो रहे शराब ठेके स्वामियों के सामने जो असमंजस की स्थिति थी वो अब लगभग खत्म होती दिख रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »