देहरादून : पेड़ से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, इंजीनियर की मौत
देहरादून/राजपुर : 13-14/10/23 की देर रात्रि समय करीब 1:30 बजे थाना राजपुर को सूचना प्राप्त हुई की एक बाइक संख्या HP71A 1320 धौरणपुल के पास पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमे मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं!
इस सूचना पर राजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया, जहां दौराने उपचार उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है।
मृतक के संबंध में जानकारी करने में ज्ञात हुआ कि मृतक आईटी पार्क में एक आई0टी0 कंपनी में इंजीनियर था । राजपुर क्षेत्र में शिव गंगा कॉलोनी में पिछले दो- ढाई वर्षो से रह रहा था। रात्रि में मृतक अपनी शिफ्ट खत्म कर अपने घर की ओर जा रहा था। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनो को सूचित किया गया है, शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतक व्यक्ति का नाम
ऋषभ ठाकुर पुत्र राजेन्द्र ठाकुर निवासी ग्राम नहान, हिमाचल प्रदेश, उम्र 29 वर्ष, हाल पता- शिव गंगा कॉलोनी, राजपुर, देहरादून