DEHRADUNUttarakhand

देहरादून : यहां बस में लगी भीषण आग, अफरातफरी का माहौल

  • राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में uk07pa3990 बस में लगी भीषण आग
  • तड़के सुबह खड़ी बस में लगी भीषण आग से अफरातफरी का माहौल
  • देखते ही देखते सड़क किनारे खड़ी बस बदली कूड़े के ढेर में

देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, की रात्रि 12.40 बजे के लगभग थाना रायपुर को सिटी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रांझावाला रायपुर के पास एक खडी बस में आग लग गयी है।

 

आपको बता दें कि आग लगने की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर मय कर्मचारीगणों के मौके पर पहुंचे। मौके पर फायर सर्विस को बुलाकर फायर सर्विस की मदद से आग को बुझाया गया।

 

घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त बस संख्या यूके-07-पीए-3990 का मालिक मनोज सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी रांझावाला रायपुर देहरादून है।

 

बताया जा रहा है कि बस जय दुर्गा ट्रेवल्स के नाम पर वाहन स्वामी द्वारा संचालित की जाती है, और बुकिंग पर चलती है । रोज की भांति 12 फ़रवरी को वाहन स्वामी द्वारा बस को उक्त स्थान पर खडा किया गया था। प्रथम दृष्टया बस में शार्ट सर्किट होने से आग लगना प्रतीत हो रहा है । प्रकरण की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »