DEHRADUNUTTARAKHAND
देहरादून: कुट्टू का आटा खाने से 250 लोग बीमार, मुख्यमंत्री ने अस्पताल में लिया जायजा

देहरादून: कुट्टू का आटा खाने से 250 लोग बीमार, मुख्यमंत्री ने अस्पताल में लिया जायजा
देहरादून नवरात्र पर्व के मौके पर कुट्टू का आटा खाने से दीपनगर ऋषिकेश प्रेम नगर समेत विभिन्न स्थानों पर ढाई सौ लोग बीमार पड़ गए हैं।
जिनको अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अस्पताल में पहुंचे हैं और उन्होंने पीड़ितों का हाल-चाल जाना उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूषित कुट्टू के आटे के संबंध में सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी हरकत में आगई है।