Uttarakhand

ऊर्जा निगम में कार्यरत 4 हजार उपनल कर्मचारियों को दीपावली पर पक्की नौकरी का तोहफा

देहरादून : औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी ने ऊर्जा निगम के करीब चार हजार उपनल कर्मचारियों को दीपावली से पहले पक्की नौकरी का फैसला सुनाया है इस फैसले के बाद ऊर्जा निगम में उपनल के द्वारा नौकरी पाए हुए कर्मियों का नियमितीकरण का रास्ता साफ हो गया है। आदेश के अनुसार तकनीकी उपनल कर्मचारियों को चार अगस्त 2014 से नियमित कर्मचारियों की तरह समान काम के बदले समान वेतन का लाभ लाभ मिल पायेगा।

गौरतलब हो कि ऊर्जा निगम के अंतर्गत आने वाले यूपीसीएल, पिटकुल और उत्तराखंड जलविद्युत निगम के तकनीकी विभाग में कार्यरत लगभग चार हजार कर्मचारी उपनल के अंतर्गत कई साल से ठेके पर नौकरी कर रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद करीब सालभर से मामला औद्योगिक न्यायाधीकरण हल्द्वानी के पास विचाराधीन था। बीते दिन पीठासीन अधिकारी औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी नितिन शर्मा ने उपनलकर्मियों के पक्ष में महत्वपूर्ण फैसला सुना दिया।

उपनल कर्मचारियों की पैरवी करने वाले हाईकोर्ट अधिवक्ता एमसी पंत ने ऊर्जा निगम में टीजीटी-2, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय सहायक और क्लर्क के पदों पर उपनल के तहत कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि अब फैसले का अध्ययन किया जा रहा है, जिसके बाद स्थिति साफ होगी  कि किन-किन  कर्मचारियों को आदेश का लाभ मिल पाएगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »