राज्य के विभिन्न विभागों में 35 हजार पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू: पन्त

- मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के चलते बतौर प्रतिनिधि वित्तमंत्री प्रकाश पन्त कार्यक्रम में पहुंचे
- वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने की सड़कें बनाने सहित करीब 25 घोषणाएं
कालाढूंगी (हल्द्वानी) : वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों में 35 हजार पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कालाढूंगी क्षेत्र के विकास की भी कई घोषणाएं भी की।
कालाढूंगी में आयोजित जनसभा में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में कृषि विषय खोलने की, क्षेत्र में तमाम पेयजल योजना, बिजली के पोल लगाने, सड़कें बनाने सहित करीब 25 घोषणाएं की।
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत के अस्वस्थ होने के चलते बतौर उनके प्रतिनिधि वित्तमंत्री प्रकाश पंत कार्यक्रम में पहुंचे थे। वित्त मंत्री ने कहा, 35 हजार नौकरियों के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। साथ कर्ज में डूबे उत्तराखंड में विकास के लिए 15 करोड़ 57 हजार रुपये की आय अर्जित की जाएगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत द्वारा राजकीय इन्टर कालेज मैदान मे आयोजित जनसभा में, तथा उन्होने वहां पर मुख्यमंत्री की ओर से अनुमोदित कालाढूगी विधानसभा की 25 विकास परक योजनाओं की घोषणा की।
गौरतलब है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को प्रतिभाग करना था। परन्तु देर रात स्वास्थ बिगड जाने के कारण वह कार्यक्रम में नहीं पहुँच सके थे। मुख्यमंत्री ने वित्तमंत्री प्रकाश पंत को कार्यक्रम मे भेजकर अपनी विकास की प्रतिबद्धता एवं समर्पण का संदेश जनता को दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिह कोश्यारी द्वारा की गई। मेजबान विधायक बंशीधर भगत ने सभी लोगो का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
अपने सम्बोधन में विधायक भगत ने कहा कि कालाढूगी मे बढते जनसंख्या दबाव के चलते सडक,बिजली, पानी सम्बन्धी नई जन आकांक्षाये सामने आयी है। इनके लिए नये विकास कार्य किये जाने जरूरी है। उन्होने कहा कि वह कालाढूगी विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप मे विकसित करने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के बच्चो के कृषि की पढाई करने के लिए रूडकी व पंतनगर जाना पडता है। ऐसे में कोटाबाग महाविद्यालय मे कृषि विषय को प्रारम्भ करते हुये उसे कृषि महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाना आज की आवश्यकता है। उन्होने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा महाविद्यालय के आसपास की 154 बीघा जमीन विद्यालय को आवंटित कर दी गई है। उन्होने क्षेत्र में सिचाई व पेयजल के लिए नये नलकूपों की स्थापना के साथ आन्तरिक मार्गो के निर्माण की भी मांग रखी।
अपने सम्बोधन में वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि विकास की रोशनी गांव-गांव के हर गरीब व्यक्ति के दरवाजे तक पहुचे, हम प्रदेश की सभी ग्राम सभाओ, नगर पंचायतों, नगर निगमों, सभी विधान सभाओ में समग्र विकास करने के लिए नई रणनीति के तहत कार्य कर रहे है। विकेन्द्रीकृत विकास हमारी अवधारणा है। विकास सत्त प्रक्रिया है और हर कोई विकास चाहता है। उन्होने कहा कि प्रदेश के ऊपर लगभग 45 हजार करोड का कर्जा है ऐसे मे सरकार वित्तीय संसाधनो को बढाने की दिशा में कार्य कर रही है ताकि कर्जा कम किया जा सके और विकास के नये सोपान स्थापित किये जा सके। उन्होने कहा कि प्रदेश में नौकरी के लिए काफी पद खाली है सरकार द्वारा 15 हजार पदों पर भर्ती करने के लिए तैयारी कर ली है और जल्द ही इसके परिणाम सामने दिखेंगे।
श्री पंत ने कालाढूगी विधानसभा मे मुख्यमंत्री की ओर से विकास कार्यो की घोषणा करते हुये बताया कि कोटाबाग महाविद्यालय में कृषि विषय की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है इसके साथ ही महाविद्यालय में विस्तार के लिए 154 बीघा जमीन भी दे दी गई है। उन्होने बताया कि बैलपडाव ग्रामीण पेयजल योजना के ग्राम सभा खेमपूर के नन्दपुर नलकूप संख्या 56, आरजी नन्दपुर को पेयजल से जोडने हेतु ओवरर्हैड टैक एवं पेयजल लाइन विस्तारीकरण का कार्य किया जायेगा, पवलगढ ग्रामीण पेयजल योजना के तहत ग्राम सभा पवलगढ व मनकंठपुर की पेयजल लाईन के नवीनीकरण पेयजल लाईन के मुख्य सा्रेत से पानी की टंकी तक 5 किमी. पेयजल लाईन विस्तारीकरण का कार्य किया जायेगा। ग्राम रतनपुर चन्द्रपुर मंे ओवरहैड टैक एवं पेयजल लाईन विस्तारीकरण का कार्य, ग्राम धमोला में पेयजल नलकूप एवं ओवरहैड टैक मरम्मत एवं पेयजल लाईन विस्तारीकरण का कार्य किया जायेगा।
उन्होने बताया कि पेयजल अभाव ग्रस्त ग्रामो मे 5 नये हैडपम्प स्थापित किये जायेगे। इसके अलावा छोटी रामडी में नलकूप से ग्राम के अन्तिम छोर तक पेयजल लाईन बिछाने का कार्य किया जायेगा। कालाढूगी नगर में नलकूप ओवरहैड टैक एवं पेयजल लाईन बिछाने का काम किया जायेगा। शिवाशीष कालोनी डहरिया स्थित नलकूप हेतु ओवरहैड टैक निर्माण का कार्य किये जाने की घोषणा की। श्री पंत ने घोषणा करते हुये बताया कि फतेहपुर में सिचाई नलकूप तथा खुडलिया तोक में नये नलकूप का निर्माण भी किया जायेगा। शहीद मुकेश जीना दोगडा इन्टर कालेज में दो कक्षा-कक्षो का निर्माण, विधानसभा के अन्तर्गत विद्युत के नये पोल लगाये जायेगे, विकास खण्ड कोटाबाग के अन्तर्गत देचैरी,देगांव, नया पाण्डे गांव में आनंद सिह के घर तक रापूमावि देचैरी देगांव की सडक एक किमी का निर्माण भी किया जायेगा।
बेलपोखरा में आन्तरिक सम्पर्क मार्गो का निर्माण किया जायेगा, ग्राम सभा कमोला में शिकारी टीला अनुसूचित जाति कालोनी को जाने वाली सडक का निर्माण किया जायेगा। ग्राम सभा चन्दरपुर महादेवपुर, उदयपुरी, बन्दरज्यूडा,कनकपुरा एवं धनपुर के आन्तरिक मार्गो का निर्माण किया जायेगा। ग्राम सभा बैलपडाव, रतनपुरा सेमलचैड एवं गैबुआ गावं मे आन्तरिक सम्पर्क मार्गो का निर्माण किया जायेगा। गिनती गांव व पतलिया मे सीसी मार्गो का निर्माण होगा, ग्राम सभा बिठौरिया, कालाढूगी, बन्दोबस्ती एवं पूरनपुर में नये आन्तरिक मार्ग, ग्राम सभा रामपुर, चकलुवा, रतनपुर, बिजयपुर चकलुवा, देवलचैड,कालाढूगी एवं विदरामपुर चकलुवा के अन्तर्गत लगभग 5 किमी नये मार्गो का निर्माण इसके साथ ही ग्राम रामपुर लामाचैड, कुरियागावं, पीपलपोखरा, रामडी व धुनी नम्बर-1 में लगभग 3 किमी नये मार्गो का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही भगवानपुर के 3 किमी तथा चांदनीचैक घुडदौडा, किशनपुर घुडदौडा व हरिपुर जमनसिह मे 3 किमी नये मार्गो का निर्माण किया जायेगा। श्री ंपत ने कहा कि मात्र घोषणाये करना हमारी परम्परायें नही है। इन घोषणाओ को धरातल पर लाने के लिए लगभग 150 करोड की धनराशि व्यय होगी।
बतौर अघ्यक्षीय संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिह कोश्यारी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के बेहतर तालमेल के चलते प्रदेश मे विकास कार्य गति पकडने लगे है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई मे अनेक विकास कार्य देश के साथ ही उत्तराखण्ड में गतिमान है। उन्होने कहा कि आने वाले दो वर्षो में हर गरीब महिला को उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उसका आवास दिये जाने की योजना भी चलाई जा रही है। श्री कोश्यारी ने प्रधानमंत्री के अन्य योजनाओ पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विधायक दीवान सिह विष्ट, नवीन दुम्का, संजीव आर्य,रामसिह कैडा, अध्यक्ष नैनीताल जिला सहकारी बैक राजेन्द्र सिह नेगी,अध्यक्ष नगर पुष्कर कत्यूरा,ब्लाक प्रमुख हेमा टम्टा, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप विष्ट, मनोज साह,महामंत्री गजराज सिह विष्ट के अलावा भुवन भटट, तरूण बंसल, डा0 अनिल कपूर डब्बू, कमल नयन जोशी, विकास भगत, शंकर कोरंगा, तारा चन्द्र पाण्डे ,प्रताप बोरा, ममता पलडिया,भरत नेगी, लक्ष्मण सिह देऊपा,प्रकाश रावत, चन्दन सिह विष्ट,राकेश नैनवाल, समीर आर्य, दीपाली कन्याल,महेन्द्र दिगारी, शान्ति भटट, नरेन्द्र विष्ट, बिन्देश गुप्ता, डुगरसिह मेहरा, लाखन निगलटिया, सुरेश तिवारी, प्रकाश हरर्बोला, प्रकाश गजरौला, हेमा पाठक, मनोज पाठक, शिवराज कठैत के अलावा बडी संख्या में क्षेत्रवासी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।