देवभूमि मीडिया ब्यूरो –– यूपी सरकार ने खराब परफार्मेंस वाले राज्य सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक बदलने का फैसला किया है।
कुछ समय में सेतु निमग और निर्माण निगम के टर्न ओवर में भारी गिरावट आई है। इसके चलते मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में एक सर्च कमेंटी बनाई थी। इस कमेटी की संस्तुति के आधार पर ही बदलाव का फैसला किया गया।