EXCLUSIVE

उत्तराखंड सीएम पर आज फैसला संभव।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पर मंगलवार को फैसला हो सकता है। पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया गया है। वे आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ता में वापसी की है। विधानसभा चुनावों में खटीमा सीट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर संशय को देखते हुए यह बैठक और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है।

कौशिक ने बताया, ”उत्तराखंड के संबंध में भाजपा दिल्ली में आज एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक बैठक में शामिल होंगे, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल रहेंगे।”
उत्तराखंड की 70 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी की है।
 सूत्र बताते हैं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हो चुकी है उत्तराखंड में कौन बनेगा मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा कल देर रात हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष और बीजेपी उत्तराखंड चुनाव प्रभारी पढ़ा जोशी मौजूद रहे.
जिसके बाद आज तमाम नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है जिसमें पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और बीजेपी उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजय कुमार को दिल्ली बुलाया गया है दोपहर बाद यह बैठक दिल्ली में हो रही है मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं ऐसा माना जा रहा है कि आज ही लगभग तय हो जाएगा कि कौन मुख्यमंत्री बन रहा है उसका नाम बता दिया जाएगा और 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक के बाद 20 मार्च को उत्तराखंड में नई सरकार की शपथ भी आयोजित करा दी जाएगी

Related Articles

Back to top button
Translate »