कालागढ़: कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों का संदिग्ध मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को कालागढ़ रेंज में वन कर्मियों को एक 30 वर्षीय एक नर हाथी का सड़ा-गला शव जंगल में मिला है। विभागीय अफसरों ने पशु चिकित्सक से शव का पोस्टमार्टम भी कराया है। विभागीय अफसर हाथी की मौत का कारण आपसी संघर्ष बता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, कार्बेट पार्क की कालागढ़ वन रेंज की धारा ब्लाक की कक्ष संख्या 12 में गश्ती दल को एक टस्कर हाथी का शव पड़ा दिखाई दिया। इससे गश्ती दल के सदस्यों में हड़कंप मच गया। आनन फानन गश्ती दल ने सूचना वनाधिकारियों को दी। देर रात, घटना स्थल सुदूर वन क्षेत्र होने व जंगली जानवरों के डर से वनाधिकारियों ने बुधवार सुबह मौका-मुआयना किया।
कार्बेट पार्क के पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत कुमार ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया। बाद में हाथी के शव को दफना दिया गया। उधर, कार्बेट पार्क के उपप्रभागीय वनाधिकारी आर के भट्ट ने बताया कि हाथी का शव करीब एक सप्ताह पुराना होगा। अधिक गर्मी व मौसम में नमी की अधिकता के कारण देखने में शव बहुत पुराना लग रहा है, परंतु यह एक सप्ताह से अधिक पुराना नहीं है। हाथी के एक दांत का टुकड़ा दूर पड़ा हुआ मिला है। वनाधिकारी हाथी की मौत का कारण दो हाथियों की आपसी लड़ाई बता रहे हैं।