PERSONALITY

दत्तात्रेय होसबोले को मिली भैयाजी जोशी की जगह सरकार्यवाह की जिम्मेदारी

दत्तात्रेय की नियुक्ति को भाजपा के मिशन साउथ से भी देखा जा रहा जोड़कर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

मात्र 13 साल की उम्र में ही जुड़ गए थे संघ से 

दिनांक 01 दिसम्बर, 1955 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोराबा तालुक में इनका जन्म हुआ। इन्होंने अंग्रेज़ी विषय से एम.ए तक की पढ़ाई की है।  

दत्तात्रेय  1968 में 13 वर्ष की आयु में संघ के स्वयंसेवक बने और 1972 में संघ की छात्र ईकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े। अगले 15 वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संगठन मंत्री रहे।

बेंगलुरू : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिनों से चल रही प्रतिनिधि सभा के आखिरी दिन संघ में सरकार्यवाह (महासचिव) का चुनाव हुआ, जिसमें सुरेश भैयाजी जोशी की जगह महज़ 13 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े दत्तात्रेय होसबोले को सर कार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब हो कि पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि इस बार की प्रतिनिधि सभा की बैठक में बड़ा बदलाव होगा,और वह हो गया। पिछले चार बार से संघ के नंबर दो की पोस्ट संभाल रहे भैय्या जी जोशी की जगह अब दत्तात्रेय होसबोले संघ के नए सर कार्यवाह बन चुके हैं। संघ की भाषा में यदि समझा जाए उन्हें संघ में नंबर दो की पोस्ट मिली है जिसे संघ में काफी महत्वपूर्ण समझा जाता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  में संघ प्रमुख एक मार्गदर्शक की भूमिका में रहते हैं,जबकि सर कार्यवाह पर संघ के संगठन की पूरी जिम्मेदारी होती है। बताया गया है कि श्री दत्तात्रेय जी का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए रहेगा। 
दत्तात्रेय होसबोले वर्ष 1975-77 के जेपी आन्दोलन में भी सक्रिय थे और लगभग पौने दो वर्ष ‘मीसा’ के अंतर्गत उन्होंने जेल मे समय बिताया। इतना ही नहीं उन्होंने जेल से ही दो पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। विद्यार्थी परिषद के अलग-अलग पदों पर रहते हुए उन्होंने देश के पूर्वोत्तर राज्यों से लेकर दक्षिण भारतीय राज्यों में संघ के संगठन का काम किया।
दत्तात्रेय होसबोले को वर्ष 2004 में संघ के अखिल भारतीय सह-बौद्धिक प्रमुख बनाया गया था। जबकि वर्ष 2008 से वे सह-सरकार्यवाह के पद पर कार्य कर रहे थे। वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है, लिहाज़ा कई राजनीतिक विश्लेषक दत्तात्रय की नियुक्ति को भाजपा के मिशन साउथ से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »