अब तक बेटियों पर बनी फिल्समों में यह सभी फिल्मों से यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय संगीत जगत का एक जाना पहचाना नाम है दलेर मेहँदी। जिहोने पंजाबी संस्कृति के भागड़ा नृत्य को विश्व पटल पर पहुँचाया है। कुमारन स्वामी द्वारा निर्मित ”बधाई हो बेटी हुई है हिंदी फिल्म पर कहा बेटियों पर अब तक प्रोपर तरीके और सन्देश के साथ बेटियों पर फिल्म ही नहीं बनी। उन्होंने कहा यह हिन्दुस्तान की पहली ऐसी फिल है जिसे बेटी के लिए बनाया गया है। बहुत ही कमाल की फिल बनी है आप जरुर इसे देखिएगा। उन्होंने कहा अब तक बेटियों पर बनी फिल्समों में यह सभी फिल्मों से यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म है।
उन्होंने ”बधाई हो बेटी हुई है” फिल्म के सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद कुमारन स्वामी सहित फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह फिल्म जैसे ही रिलीज होगी जरूर नया मुकाम बनाएगी।