Uttar Pradesh

DA Hike for UP Employees: होली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, DA 4% बढ़ाया

UP/DA Hike for UP Employees: महंगाई भत्ते में की गई वृद्धि से उत्तर प्रदेश सरकार के खजाने पर 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। 7 मार्च को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA और पेंशनरों के लिए DR में 4 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी थी। जल्द ही अन्य राज्यों की ओर से भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने की उम्मीद है…

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने होली से पहले अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को एक अच्छी खबर दी है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते यानि कि DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। साथ ही पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief or DR) में भी इतना ही इजाफा किया गया है। इस फैसले से राज्य के करीब 10 लाख कर्मियों, 12 लाख पेंशनरों और 8 लाख शिक्षकों को फायदा होगा।

DA में यह बढ़ोतरी जनवरी 2024 से प्रभावी होगी। इस बारे में राज्य सरकार की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। गुरुवार 7 मार्च को केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (DR) Get App प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। केंद्र सरकार की ओर से की गई वृद्धि भी 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हो रही है।

UP सरकार पर 314 करोड़ का अतिरिक्त बोझ महंगाई भत्ते में की गई वृद्धि से उत्तर प्रदेश सरकार के खजाने पर हर महीने 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर राज्य कर्मचारियों की टेक होम सैलरी बढ़ जाएगी। वर्तमान में महंगाई भत्ते की दर 46 प्रतिशत है, जो ताजा फैसले के बाद बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगी। वित्त विभाग की तरफ से DA में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »