CTET ने जारी की Answer Key, ऐसे करें डाउनलोड
CTET released Answer Key, download like this
CTET News: 16 वीं केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा जो कि ऑनलाइन ( CBT ) मोड में 28 दिसंबर 2022 से 07 फरवरी 2023 तक विभिन्न तिथियों में आयोजित की गयी थी। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि, उत्तर कुंजियाँ वेबसाईट https://ctet.nic.in पर अपलोड कर दी गयी हैं।
उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रभारी कुलसचिव डॉ राजेश कुमार अदाना पर लगाया जुर्माना
अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के दौरान उत्तर अंकित किया गया प्रश्न पत्र वेबसाईट पर उनके लॉग इन में उप्लब्ध है। जो अभ्यर्थी उत्तर कुंजी ( यों ) से संतुष्ट नहीं हैं वे निम्न लिखित प्रक्रिया द्वारा अपनी चुनौती प्रस्तुत सकते हैं।
यदि अभ्यर्थी किसी उत्तर कुंजी ( यों ) से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें Submit Key Challenge लिंक पर क्लिक करना होगा । जिस प्रश्न को चुनौती देना चाहते हैं उसे ड्रॉपडाउन से चुनें तथा Select for Challenge लिंक पर क्लिक करें और जो उत्तर विकल्प आप सही समझते हैं उसे चुनें।
ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग ने जारी किया कक्षा 6 से 11वीं तक का टाइम टेबल! पढ़ें..
यदि अभ्यर्थी एक से अधिक उत्तर विकल्प को सही समझते हैं तो ऐसे सभी इच्छित उत्तर विकल्पों को चुनें। यदि अभ्यर्थियों ने गलत उत्तर विकल्प चुन लिया है तो Click to Update your Answer पर क्लिक करें। यदि अभ्यर्थी और अधिक उत्तर कुंजी ( यों ) को चुनौती देना चाहते हैं तो इसी प्रक्रिया का अनुसरण करें।