CRIME

बदमाशों ने सडक़ पर पेड़ गिराकर तीन गाडिय़ों में की लूटपाट

रुडक़ी। पुरकाजी लक्सर रोड ब्लॉक पर लक्सर विधायक के रिश्तेदारों से लूटपाट हुई। दो और गाडिय़ों से भी नगदी और जेवर लूटे गए हैं। बदमाशों ने पहले पेड़ गिराकर सडक़ ब्लॉक की, फिर करीब दो लाख की नगदी और एक लाख के जेवर लूट गए। एक घंटे तक हुई लूटपाट को खानपुर पुलिस सुबह तक दबाती रही। बाद में विधायक के दखल पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में एसएसपी ने खानपुर एसओ को सस्पेंड कर दिया है।

एसएसपी और एसपी देहात भी घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुटे हैं। लक्सर निवासी संजय कुमार लक्सर विधायक संजय गुप्ता के रिश्तेदार हैं। शनिवार को वे बेटे रिषभ के साथ मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने गए थे। रात करीब दो बजे वापसी के दौरान खानपुर, गोवर्धनपुर के बीच सडक़ पर पेड़ गिरा देखकर उन्होंने अपनी कार रोकी तो सडक़ किनारे खड़े छह-सात हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तमंचे दिखाकर उनके पास से करीब एक लाख की नगदी और सोने की चेन लूट ली। यही नहीं, बदमाशों ने दिल्ली में माल डालकर आ रहे ढाढेकी (लक्सर) निवासी सुमित पुत्र जोगेंद्र और मुजफ्फरनगर से परिवार सहित लौट रहे कस्बे के सतीश गोयल की गाडिय़ां रोककर उनसे भी करीब एक लाख की नगदी और जेवर लूट लिए।

बदमाशों के भागने पर संजय ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस बदमाशों को पकडऩा तो दूर उल्टे लूट की घटना को दबाने में जुट गई। सुबह लक्सर विधायक ने एसएसपी से बात कर नाराजगी जताई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने संजय कुमार की तहरीर पर आनन-फानन मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खुद एसएसपी कृष्णकुमार वीके व एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने भी सीओ एएस रावत के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। घटना पुलिस के लिए शर्मनाक है। बदमाशों की शिनाख्त के लिए खानपुर पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »