DEHRADUN

शहीदों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी : महाराज

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल जाकर राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया। उन्होंने वहां शहीदों के चित्रों पर श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने में राज्य सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में पूरी टीम केन्द्र से तालमेल बैठाकर विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ पलायन रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

महाराज ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास होगा कि खर्चों को नियन्त्रित करते हुए राज्य की आय बढ़ाने के साथ प्रदेश में विश्वस्तरीय पर्यटन आवासगृहों का निर्माण किया जायेगा ताकि प्रदेश में पर्यटन को ओर अधिक बढ़ावा मिल सके।

उन्होंने कहा कि अब राज्य में डबल इंजन लग चुका है इसलिए प्रदेश के विकास की रफ्तार भी बढऩे बाली है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रदेश का कायाकल्प करते हुए उत्तराखण्ड को एक नई ऊचाईयों पर पहुंचायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तराखण्ड के लिए ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। यह महायोजना एक ओर जहां उत्तराखण्ड के पर्यटन, तीर्थाटन, उद्योग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी वहीं इससे पहाड़ों से हो रहे पलायन पर रोक लगेगी और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री महाराज ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि तमाम विसंगतियों को दूर कर गढवाल एवं कुमांयू मण्डल विकास निगम, पेयजल एवं जलसंस्थान का एकीकरण कर अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करते हुए उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुकूल राज्य के समग्र विकास की आधारशिला रखी जाये। शहीद स्थल पर पुष्पाजंलि अर्पित करने वालों में चिन्हीत राज्य आन्दोलनकारी गुलाब सिंह, भाष्कर गैरोला, टिहरी भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय नेगी, निशीथ सकलानी, दिनेश उपमन्यू, विनोद असवाल, लाखीराम बिजल्वाण, संजय पाण्डे, नीलम रावत, राजू रावत आदि अनेक लोग उपस्थित रहेे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »