UTTARAKHAND

कपकोट के लाहर गांव में मलबा आने से गौशाला दबी, राहत व बचाव अभियान जारी…

बागेश्वर, कपकोट के लाहर गांव में मलबा आने से गौशाला दबी, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान।

बागेश्वर। 1 जुलाई 2024 को कपकोट के लाहर गांव में अतिवृष्टि से मलबा आने पर भागी चंद्र सिंह S /O कल्याण सिंह की गौशाला मलवे में दब गयी, जिसमें एक भैंस वह एक गाय का बछड़ा दबा है व कुछ खाने का राशन भी मलबे की वजह से खराब हो गया।

उक्त घटना कि सूचना सांय लगभग 06:15 बजे SDM, कपकोट के माध्यम से SDRF को मिलने पर SI संतोष परिहार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम रात में ही मौके के लिए रवाना हो गयी।

घटनास्थल सड़क मार्ग से 03 किमी पैदल दूरी पर था। SDRF टीम द्वारा प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की गई परन्तु मलबा अधिक होने के कारण पशुओं का कुछ पता नही चल पाया। टीम द्वारा उक्त प्रभावत परिवार को रहने के लिए गांव में किशन सिंह व पुष्कर सिंह के मकान में व्यवस्था की गई।

Related Articles

Back to top button
Translate »