CAPITAL

COVID-19 : कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रदेश के मंत्रियों को दिए गए जिलों के दायित्व

मुख्यमंत्री : स्थिति का लिया जा रहा है लगातार जायजा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं अनुश्रवण हेतु राज्य के मंत्रीगणों एवं राज्यमंत्रियों को उत्तराखण्ड के जनपदों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस क्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज को हरिद्वार, श्री सुबोध उनियाल को टिहरी व उत्तरकाशी, डॉ हरक सिंह रावत को पौड़ी, श्री अरविन्द पाण्डेय को चम्पावत व पिथौरागढ़, श्री यशपाल आर्य को अल्मोड़ा व नैनीताल एवं श्री मदन कौशिक को देहरादून व उधमसिंह नगर, राज्यमंत्री डॉ धनसिंह रावत को रुद्रप्रयाग व चमोली एवं श्रीमती रेखा आर्या को बागेश्वर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत व अन्य जनप्रतिनिधिगण ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति और प्रदेशवासियों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए उठाए गए कदमों पर विचार विमर्श किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति का लगातार जायजा लिया जा रहा है और हर आवश्यक उपाय किया जा रहा है। अभी उत्तराखंड स्टेज वन में ही है फिर भी हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। आगे के लिए किसी भी स्थिति के लिए पूरी योजना तैयार है। 

वहीं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विभिन्न राज्यों से दिल्ली में फंसे लगभग 84 उत्तराखंड के लोगो को तीन बसों द्वारा आज देहरादून, हल्द्वानी तथा टनकपुर भिजवाया गया। शासन प्रशासन द्वारा उन लोगों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सभी लोगो का मेडिकल चेकअप के बाद उन लोगो को उनके घर पहुचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »