UTTARAKHAND

साढ़े सात हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

चिंताजनक : राज्य में लगातार बढ़ रही है एक्टिव संक्रमितों की संख्या 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर पर ब्रेक नहीं लग रहा है। आज फिर 146 लोग संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 7593 पहुंच गया है। राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
रात्रि आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या तीन हजार पार करते हुए 3032 पहुंच गई है। अब तक 4437 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। आज 107 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं।
राज्य के लिए एक बड़ा संकट यह है कि अभी भी राज्य में 8002 सैंपल के नतीजे आने वाले हैं। जिन सैंपल में हर दिन बढ़ौतरी हो रही है। जो लगातार संक्रमित चिन्हित हो रहे हैं। इस वजह से उनकी संख्या तेजी से बढ़ने का खतरा बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Translate »