उत्तराखंड में राज्यों से कम है संक्रमितों के मामले दोगुना होने का प्रतिशत
उत्तराखंड में संक्रमित मामले दोगुना होने की दर 26.6 दिन
पौड़ी जल्द ही आएगा ग्रीन श्रेणी में तो अल्मोड़ा को अभी करना होगा 10 इन और इंतज़ार
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं हमारे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती कि यह संक्रमण दूसरे देशों की तरह यहां भी बढ़े, ऐसे में उत्तराखंडवासियों के लिए सुखद ख़बर यह है देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान आ गया है। जबकि देश में पहले स्थान पर केरल और दूसरे स्थान पर उड़ीसा पाया गया है। इसे प्रदेश सरकार की सक्रियता ही कहा जायेगा कि उनसे समय रहते इसे नियंत्रित करने के प्रयासों का कठोरता से पालन किया है।
देशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय द्वारा देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमित मामलों का अध्ययन किया जा रहा है, जिसमें पता चला है कि केरल और उड़ीसा में संक्रमित मामले दोगुने होने की दर 30 दिनों से ज्यादा है। केरल में 72.2 दिन, उड़ीसा में 39.8 दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में यह दर 26.6 दिन है। जबकि देश में कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयास करने वाले राज्यों में पहले स्थान पर केरल और दूसरे स्थान पर उड़ीसा है।
वहीं सबसे सुखद ख़बर तो यह है कि उत्तराखंड में नारंगी (ऑरेंज) श्रेणी में शामिल पौड़ी जिले में पिछले 28 दिन में एक भी मामला सामने नहीं आया है इससे उम्मीद की जा रही है कि अब आंकड़ों को देखते हुए पौड़ी जिले को ग्रीन श्रेणी में शामिल किया जा सकता है ,और अल्मोड़ा जिले में पिछले 16 दिनों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है लिहाज़ा कम से कम अभी अल्मोड़ा जिले को ग्रीन श्रेणी में आने के लिए 10 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा।
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमित मामलों की मानीटरिंग की जा रही है। जिसमें पाया गया है कि उत्तराखंड कोरोना संक्रमण रोकने में देश के अन्य राज्यों से काफी अच्छी स्थिति में है।