UTTARAKHAND
COVID-19 : UPDATE :-राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 से बढ़कर हुई 46
आज मिले दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे थे
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के दो और मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 46 हो गई है। जबकि बीते दिन यह संख्या 44 थी,प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रदेश सरकार चिंता में है।
सोमवार को राजधानी देहरादून में कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील कर दिया है। वहीं इन लोगों के संपर्क में आए 21 लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती 12 मार्च को आठ लोगों की जमात दून आई थी। यहां आजाद कॉलोनी की एक मस्जिद में इन्होंने की दिन तक तब्लीग का काम किया। लॉकडाउन के बाद यह लोग यहीं फंसे रह गए। इस बीच यह लोग एक किराए के मकान में रहे।
जिला नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि 12 अप्रैल को पुलिस ने शहर में सघन अभियान चलाया था। इस दौरान 94 जमातियों को विभिन्न क्षेत्रों से पकड़ा गया था। यह आठ लोग भी उन्हीं में शामिल थे। जिन्हें बिधौली स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। अब तक इनमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग, पुलिस की टीमें चिह्नित कर रही हैं।
मिली जानकारी के बाद दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे थे। राजधानी में कोरोना के चलते अब तक चार इलाकों को सील किया जा चुका है। दो और कोरोना संक्रमित जमाती ठीक हो गए हैं। एक कानपुर और एक देहरादून का है।
आज की रिपोर्ट के लिए यहाँ क्लिक करें 2020.04.20 Health Bulletin_compressed