COVID -19World News
अब तक की सबसे गंभीर वैश्विक आपदा है कोरोना संक्रमण
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के संक्रमण के एक करोड़ 60 लाख मामलों और छह लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत होने की पुष्टि की
कोविड-19 को सार्वजनिक स्वास्थ्य एमरजेंसी घोषित किए जाने को गुरुवार 30 जुलाई, को छह महीने पूरे हो जाएंगे
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 अब तक की सबसे गम्भीर स्वास्थ्य आपदा के रूप में उभरकर सामने आई है और यह अनेक देशों में अब भी तेज़ी से फैल रही है। विश्वभर में मौजूदा हालात पर चर्चा के लिये यूएन एजेंसी ने इस सप्ताह गुरुवार को अन्तराष्ट्रीय आपात समिति की बैठक बुलाई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के संक्रमण के एक करोड़ 60 लाख मामलों और इस महामारी से छह लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने बताया कि कोविड-19 को अन्तरराष्ट्रीय चिन्ता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य एमरजेंसी घोषित किए जाने को गुरुवार, 30 जुलाई, को छह महीने पूरे हो जाएँगे।
30 जनवरी को जब स्वास्थ्य आपदा की घोषणा की गई थी तब चीन से बाहर संक्रमण के 100 से भी कम मामले थे और किसी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी।
“यह छठी बार है जब अन्तरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामकों के तहत वैश्विक स्वास्थ्य आपदा घोषित की गई है लेकिन यह अब तक की सबसे गम्भीर आपदा है।”
“महामारी अब भी तेज़ी से फैल रही है. पिछले छह हफ़्तों में कुल मामलों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।”
"As we mark 6 months since the declaration of the global health emergency, the #COVID19 pandemic is illustrating that health is not a reward for development, it’s the foundation of social, economic and political stability"-@DrTedros
— World Health Organization (WHO) (@WHO) July 27, 2020