HEALTH NEWSSTATESUTTARAKHAND
हंस फाउंडेशन की 100 करोड़ रूपये की योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

श्री भोले जी महाराज जी के जनमोत्सव पर सीएम रावत, श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी ने किया उत्तराखंड वासियों के लिए हंस फाउंडेशन की 100 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण
पौड़ी के लवाड़ में होगा ‘नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर’ का निर्माण,पलायन रोकने में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स का सम्मान करते हुए मनाया गया श्री भोले जी महाराज का जन्मोत्सव
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य,सीएम त्रिवेंद्र रावत सहित देश के प्रबुद्धजनों ने दी भोले जी महाराज को जन्मदिन की बधाई
भोले जी महाराज के जन्मदिन पर हंस फाउंडेशन ने प्रदेश के स्कूलों एवं अस्पतालों को उपहार स्वरूप प्रदान की एम्बुलेंस एवं स्कूल बसें
कोविड-19 की टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए 10 नये सेंटरों की स्थापना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
श्रद्धेय भोले जी महाराज का व्यक्तित्व हम सभी को करता है प्रेरित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भोले जी महाराज को उनके जन्म दिवस पर उनके सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए कहा कि श्रद्धेय भोले जी महाराज का व्यक्तित्व हम सभी को प्रेरित करता है। उनका जीवन गरीबों की निस्वार्थ सेवा में समर्पित है। राज्य सरकार को भी हमेशा उनका सहयोग मिला है।
माता मंगला जी व भोले जी महाराज समाज सेवा की भारतीय संस्कृति की महान परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। जिससे लाखों लोगों के जीवन में रोशनी फैल रही है।
उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही आत्मनिर्भरता के लिये अनेक गांवों को कृषि व बागवानी के क्षेत्र में स्वावलम्बी बनाने के लिये प्रभावी मदद दी जा रही है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हंस फाउंडेशन फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भूमिका निभा रहा है।