AGRICULTURE
COVID-19 Effect : लॉकडाउन के चलते फूल उगाने वाले किसानों के मुरझाये चेहरे



देहरादून । देहरादून के सहसपुर, विकासनगर और मसूरी के क्यारकुली सहित हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में कई किसान अपने पॉली हाउस में जरबेरा के फूल का बहुत ही बड़ी तादाद में उत्पादन करते हैं। फूलों की खेती से कई परिवार स्वरोजगार से भी जुड़े हुए हैं जबकि कई लोग अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यवसाय में जुड़े हैं। लेकिन कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। कोरोना महामारी की वजह से कहीं भी शादी समारोह सहित अन्य आयोजन नहीं हो रहे हैं। इसके चलते इन किसानों के फूल अब पॉली हाउस खेतों में ही खराब हो रहे हैं।
लॉकडाउन के चलते जहाँ फूलों की मांग एकदम ख़त्म हो गई है वहीं इसके अब इन किसानों के फूल बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में यहां के फूल कारोबारियों की कमर टूट चुकी हैं। किसानों की मानें तो जरबेरा के फूल लॉकडाउन के चलते खेतों में ही खराब हो रहे हैं। उन्हें फूल को तोड़कर मजबूरन फेंकना पड़ रहा है। क्यारकुली गांव में लाखों रुपए लगाकर जरबेरा फूल लगाने वाले किसान गजेन्द्र सिंह रावत और उनके पुत्र आनंद सिंह रावत ने बताया कि हमारे सहित प्रदेश में फूलों की खेती करने वाले किसानों ने लाखों रुपए निवेश किया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते फूल देहरादून,दिल्ली सहित हल्द्वानी सहित अन्य बाजारों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में उनके आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.