HEALTH NEWS
कोविड-19 इफेक्ट : न्यूरोलॉजिकल उपचारों में न करें देरी
कईं बीमारियां इतनी गंभीर होती हैं कि समय रहते उनका उपचार न कराया जाए तो हो सकता है घातक
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कभी-कभी सिरदर्द हो तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर आपको लगातार कईं दिनों से सिरदर्द हो रहा हो, रात में तेज सिरदर्द होने से नींद खुल रही हो, चक्कर आ रहे हों, सिरदर्द के साथ जी मचलाने और उल्टी होने की समस्या हो रही हो तो समझिए की आपके मस्तिष्क में प्रेशर बढ़ रहा है। मस्तिष्क में प्रेशर बढ़ने का कारण ब्रेन ट्युमर हो सकता है। अगर आप पिछले कुछ दिनों से इस तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं और तुरंत डायग्नोसिस कराएं।डॉ. मनीष वैश्य, ब्रेन ट्युमर सर्जरी एंड ट्रीटमेंट, इंडिया-ब्रेन एंड स्पाइन पीपीएल,सर्वाइकल स्पॉन्डोलाइटिस, ब्रेन ट्युमर विशेषज्ञ