वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने आपदा पीड़ित की पुत्री के विवाह हेतु दिया आर्थिक मदद का चैक

- खेल व योग को कैरियर बनाये युवा : डाॅ. हरक सिंह रावत
- मात्र किताबी ज्ञान तक सीमित न रहे छात्र
कोटद्वार : मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आपदा पीड़ित रिफ्यूजी कालोनी निवासी राजू भाटिया की पुत्री सोनाली के विवाह हेतु माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज द्वारा भेजे गये 25,000 रूपये की आर्थिक सहायता का चैक, साड़ी व 30 जोड़ी वस्त्र एवं आवश्यक वस्तु सामग्री प्रदान की।
कालाबड़ में आयोजित सादे समारोह में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि धार्मिक गुरू माता मंगला जी व श्री भोलेजी महाराज द्वारा उत्तराखण्ड में कई वर्षों से आपदा पीड़ितों की सहायता की जा रही है। विशेषकर उत्तराखण्ड के प्रति उनके प्रेम, पीड़ा व लगाव से वे स्वयं भी बहुत प्रभावित है। आपदा के समय में उनका सहयोग बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद करवाने के लिए जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के पूर्व सचिव सत्यपाल सिंह नेगी व पूर्व छात्र नेता अमित नेगी का भी विशेष आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, नपा0 अध्यक्ष रश्मि राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, धीरेन्द्र चैहान, मंत्री जी के जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र सेमवाल, प्रेस सचिव चन्द्रमोहन जदली, मण्डल अध्यक्ष मुकेश नेगी, सुरेन्द्र गुसांई, प्रवीन पुरोहित, शोभा बहुगुणा भण्डारी आदि मौजूद थे।
इण्टर काॅलेज मोटाढ़ाक को दिये दस लाख
वहीँ एक अन्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को खेलों व योग को कैरियर के रूप में अपना कर उनमें विषेष रूचि लेने की अपील की। कोटद्वार के मोटाढ़ाक स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय 67वें जनपदीय शरद कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता 2017 के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वनमंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में खेलों व योग के प्रति सम्पूर्ण विष्व में विषेष रूझान बढ़ रहा है। जिससे इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहें हैं। ऐसे में खेल और योग युवाओं के कैरियर में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि छात्र केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित न रहें। खेलों से सामूहिक नेतृत्व (टीम वर्क) की भावना विकसित होती है एवं शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के युवा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल, संगीत, कला, फिल्म, सेना, विज्ञान सहित अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्षन कर प्रदेष का नाम गौरवन्वित कर रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाचार्य जे0पी0 बुड़ाकोटी के अनुरोध पर इण्टर काॅलेज मोटाढ़ाक को भवन निर्माण, मरम्मत, फर्नीचर व खेल सामग्री हेतु दस लाख रूपये देने की घोषणा की। मंत्री ने प्रत्येक खेल की प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता टीम को क्रमषः 11,000, 5,100, व 3100 रूपये का पारितोषिक देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर रा0इ0का0 लक्ष्मण झूला के छात्र राहुल नेगी ने हैरतअंगेज योग क्रियाओं का प्रदर्षन किया। प्रतियोगिता में 15 ब्लाॅक की स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गीत व नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम का संचालन सुरदीप गुसांई ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, नपा0 अध्यक्ष रष्मि राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, धीरेन्द्र चैहान, मंत्री जी के जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र सेमवाल, प्रेस सचिव चन्द्रमोहन जदली, खण्ड षिक्षा अधिकरी सुषमा दास, जे0पी0 बुड़ाकोटी, मण्डल अध्यक्ष मुकेष नेगी, सुरेन्द्र गुसांई, प्रवीन पुरोहित, सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व षिक्षक आदि मौजूद थे।