NATIONAL
झारखडं में अबकी बार, 65 पार का लक्ष्य होगा साकार : अमित शाह

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया धारा 370 और 35 (A) को ख़त्म
आतंक के पनाहगाह पाकिस्तान को उसकी अपनी जगह दिखाने का किया काम 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
अमित शाह के सवाल :
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसके विरोध में संसद में मतदान क्यों किया? राहुल गाँधी स्पष्ट करें कि वे धारा 370 और 35 (A) के हटाने के पक्ष में हैं या नहीं ? बात केवल धारा 370 की नहीं है।
उन्होंने कहा हम जब आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं तो राहुल गाँधी इसका विरोध करते हैं और स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं।
अमित शाह ने कहा जेएनयू में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगते तो राहुल गाँधी वहां भी इस देशद्रोही नारे के समर्थन में खड़े हो जाते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास के लिए यह जरूरी है कि वहां स्थिर सरकार का गठन हो। झारखंड इस समस्या से लगातार जूझता रहा, इसलिए हमने 2014 में झारखंड की जनता से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया था। मैं झारखंड की जनता के जनादेश को नमन करता हूँ कि उन्होंने केंद्र और राज्य, दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार का गठन किया। हमारे सर्वोच्च नेता श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और श्री रघुबर दास प्रदेश के मुख्यमंत्री और इसी का परिणाम है कि डबल इंजन सरकार के बल पर हम झारखंड को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करने में सफल हुए। भाजपा की रघुबर सरकार मोदी केंद्र और राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने में कामयाब हुए।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल विकास की बात करती है लेकिन कभी विकास नहीं करती और जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के विकास और देश की सुरक्षा के लिए कदम उठाते हैं तो कांग्रेस उसका विरोध करने लग जाती है। मुझे यह समझ में नहीं आता कि कांग्रेस देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है! उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए यह जरूरी था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को ख़त्म किया जाए और देश का यह स्टैंड आज से नहीं, जम्मू-कश्मीर के गठन के समय से ही है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। हमने वर्षों तक इसके लिए आंदोलन किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यदि देश की एकता, अखंडता और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए धारा 370 और 35 (A) को ख़त्म किया तो कांग्रेस पार्टी ने इसके विरोध में संसद में मतदान क्यों किया? झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसके विरोध में संसद में मतदान क्यों किया? राहुल गाँधी स्पष्ट करें कि वे धारा 370 और 35 (A) के हटाने के पक्ष में हैं या नहीं।


