UTTARAKHAND
COVID-19: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी 1341 संक्रमित तो 75 हुए ठीक
प्रदेश में अब तक 13 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 38 नए मामले सामने आने के बाद राज्आय में कोरोना सब्कीक्रमितों की कुल संख्या दोपहर 02:30 बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 1341 तक जा पहुंची है। जबकि सबसे दुखद यह है कि जहाँ देहरादून में 24 घंटे के अंदर दूसरे कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 13 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते विभिन्न बीमारियों से मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमन के 824 सक्रिय संक्रमित अभी भी है जबकि अभी तक 498 संक्रमितों को ठीक किया जा चुका है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि रविवार दोपहर तक 38 कोरोना पॉजिटिव मामले रिकॉर्कोड किए गए हैं जबकि75 संक्कुरमितों को ठीक किया जा चुका है । रविवार को 1118 सैंपल जांच के लिए प्राप्त किये गये हैं, जबकि 592 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। अभी तक 5905 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगटिव पाई गई है। जबकि राज्य में 23104 लोगों को क्वारनटाइन किया गया है।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है प्रदेश में प्रतिदिन लिए जा रहे सैंपल की जांच की धीमी गति से परिणाम भी धीरे-धीरे आ रहे हैं। वहीं पिछले तीन दिनों में जांच के लिए भेजने जाने वाले सैंपल की संख्या में भी कमी आई है। उन्होंने कहा प्रतिदिन 1200 से 1500 सैंपल की जांच का लक्ष्य होना चाहिए।
वहीं राज्य में कोरोना सैंपल का बैकलॉग बढ़ने के बाद अब सरकार ने हरिद्वार, यूएस नगर सहित कई जिलों से सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी की बंगलुरु लैब भेजने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पीजीआई चंडीगढ़ से भी संपर्क कर वहां भी सैंपल जांच के लिए भेजने का निर्णय लिया गया है।