UTTARAKHAND

COVID-19 : भाजपा के प्रदेश मुख्यालय व जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना कर की प्रमुखों की घोषणा की

सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर सक्रिय भूमिका निभाने के प्रदेश महामंत्री ( संगठन ) अजेय कुमार ने दिए निर्देश 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : कोरोना महामारी के चलते आम लोगों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने प्रदेश मुख्यालय व जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना कर इनके प्रमुखों की घोषणा की है।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम का प्रभारी पार्टी के कार्यालय सचिव श्री कोस्तुभ जोशी को बनाया गया है। प्रदेश मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से 0135 – 2669578 व 9410579202 नंबर से संपर्क किया जा सकता है। 

इसी प्रकार उत्तरकाशी में पूर्व जिला महामंत्री श्री जयवीर चौहान ( 72528 811950 ), चमोली  में जिला महामंत्री श्री नवल भट्ट ( 98970 81663 ),  रुद्रप्रयाग में जिला महामंत्री श्री विक्रम कंडारी ( 9759124647 ), टिहरी में जिला महामंत्री श्री नलिन भट्ट ( 9411144100 ), देहरादून में  जिला महामंत्री श्री अरूण मित्तल ( 97604 98657 ), देहरादून  महानगर में जिला महामंत्री श्री सत्येंद्र नेगी ( 9758765100 ),  हरिद्वार में जिला सह-मीडिया प्रभारी श्री लव शर्मा ( 9719970288 ), पौड़ी में जिला महामंत्री श्री जंग बहादुर सिंह ( 8193855058 ), पिथौरागढ़ में जिला महामंत्री श्री बसंत जोशी ( 7895762700 ),  बागेश्वर में जिला उपाध्यक्ष श्री इंद्र सिंह फरस्वान ( 9411119840 ), अल्मोड़ा में जिला महामंत्री श्री महेश नयाल ( 9456575555 ), चंपावत में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री राम दत्त जोशी दर्जा ( 9412944198 ), नैनीताल में जिला महामंत्री श्री प्रदीप जनोटी ( 90129 02468 ) व उधम सिंह नगर में रुद्रपुर के मेयर श्री रामपाल ( 9084823847 ) को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री ( संगठन ) श्री अजेय ने सभी जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में संचालित कंट्रोल रूम को सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है। महामंत्री ( संगठन ) श्री अजेय व प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार ने आज प्रदेश कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का जायजा भी लिया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »