एसडीसी फाउंडेशन की प्लास्टिक एक्सप्रेस जिला प्रशासन और पीआरडी के साथ मिलकर लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है खाना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है। यह बात सोशल डेपलेपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन की प्लास्टिक एक्सप्रेस पर पूरी तरह से सही साबित हो रही है। पिछले कईसमय से प्लास्टिक एक्सप्रेस मसूरी रोड पर मैगी प्वांट्स आदि से प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित कर रही है, लेकिन इन दिनों जबकि लॉकडाउन के कारण सभी मैगी प्वाइंट्स बंद हैं, यह एक्सप्रेस शहर के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रही है।
लॉकडाउन के कारण कई कई मजदूरों और गरीब परिवारों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में कई सामाजिक संगठन लोगों तक पका हुआ भोजना या राशन पहुंचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से एसडीसी फाउंडेशन ने भी अपनी प्लास्टिक एक्सप्रेस को लोगों तक भोजन पहुंचाने के काम में लगा दिया है।
फूड एक्सप्रेस पिछले छह दिनों से कारगी चौक के पास स्थिति राधास्वामी सत्संग में तैयार किये जा रहे खाने के पैकेट लेकर गोविन्दगढ़, बिन्दालपुल, गढ़ी कैंट, चक्खूवाला, सहस्रधारा रोड, आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित कर रही है। इस दौरान जिला प्रशासन और पीआरडी के साथ मिलकर फूड एक्सप्रेस 9,000से ज्यादा खाने के पैकेट लोगों तक पहुंचा चुकी है।
इस अभियान का संचालन एसडीसी फाउंडेशन के कम्यूनिटी आउटरीच एसोसिएट प्रवीण उप्रेती और फूड एक्सप्रेस के पायलट प्रवीण गोयल कर रहे हैं। वे हर रोज नियमित रूप से इस काम में लगे हुए हैं। एसडीसी फाउंडेशन के अनूप नौटियाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में लॉकडाउन ही हमें बचा सकता है। उन्होंने जरूरतमंदों तक खाना और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाने में जिला प्रशासन, पुलिस और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किये जा रहे सहयोग का स्वागत किया। अनूप नौटियाल ने आश्वासन दिया कि उनकी संस्था द्वारा संचालितपूर्णता सेनिटाइज़्ड फूड एक्सप्रेस लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के साथ मे जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के काम में जुटी रहेगी।