COVID -19UTTARAKHAND

COVID -19 : कैबिनेट मंत्री महाराज को क्वारंटाइन के उल्लंघन पर मिला नोटिस

उत्तराखंड में मिले 46 नए संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 1215, 344 मरीज हुए ठीक

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

मुख्यमंत्री की जांच रिपोर्ट नेगटिव

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह उनका सैंपल लिया गया था और रात को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
गौरतलब हो कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री सहित तीन अन्य मंत्री सेल्फ क्वारंटीन में चले गए थे। बीते दिन ही तीन दिन का सेल्फ क्वारंटीन खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में बैठने लगे हैं। जबकि आज उन्होंने सूबे के जिलाधिकारियों से  कोरोना की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिलों का हाल जाना। 
देहरादून : क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन की सोशल मीडिया पर हो रही फ़जीहत के बीच शुक्रवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है।जिसका जवाब उन्हें तीन हफ्तों के भीतर देने के आदेश दिए हैं। वहीं शुक्रवार दोपहर को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के 46 और  संक्रमित जांच के बाद सामने आए हैं। इस रिपोर्ट के मिलने के बाद अब राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1215 हो गई है। जबकि 309 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को अल्मोड़ा में पांच, चमोली व चंपावत में दो, देहरादून में 15, हरिद्वार व पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में 14 और टिहरी में छह संक्रमित जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं।
शुक्रवार देर शाम मिली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले मिले हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1215 हो गई। वहीं, राज्य में अब तक 344 लोग ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। 
इधर दून अस्पताल में कोरोना संक्रमण के लगतार चलते तीन दिन से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को  दून अस्पताल में चार और मामले सामने आए हैं। जिनमें अस्पताल की दो स्टाफ नर्स, एक इलेक्ट्रिशियन व अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं स्टेट कॉर्डिनेटर एनएस खत्री ने इन मामलों की पुष्टि की है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1156 मामले हो गए हैं।

आज दोपहर तक की रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें और जानें

Related Articles

Back to top button
Translate »