COVID -19UTTARAKHAND

COVID -19 : अपडेट :- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 32 नये मामले, 349 पहुंची संख्या

एम्स ऋषिकेश में देहरादून की एक महिला और रुड़की के तीन लोगों के कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए गए

 गैरसैंण विकास खंड में कोरोना सं‌क्रमितों की संख्या दस तक पहुंची 

https://youtu.be/TYEiuAffE3E

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 32 नये मामले सामने आए। इसमें नैनीताल जिले  में नौ, चंपावत जिले में दो, देहरादून जिले से एक, हरिद्वार में नौ, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में एक, टिहरी में दो और उधमसिंह नगर में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 349 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की सायं आठ बजे जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या का उल्लेख किया है। 
आज सबसे ज्यादा चार मामले ऊधम सिंह नगर जिले में मिले। राज्य में कोरोना संक्रमण का पिछले सात दिनों का डबलिंग रेट 3.98 दिन हो गया है। वहीं अभी तक कुल सैंपलों में से 1.86 फीसदी पॉजिटिव पाए गए। 
स्वास्थ्य विभाग की दोपहर दो बजे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 613 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। आज चमोली जिला में दो, देहरादून में एक, हरिद्वार में तीन, पौड़ी गढ़वाल में तीन, पिथौरागढ़ में एक, टिहरी गढ़वाल जिला में एक तथा ऊधम सिंह नगर जिला में चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राज्य में वर्तमान में 17450 लोग फैसिलिटी क्वारान्टाइन हैं। 
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 58 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 267 एक्टिव मामले हैं, जबकि कोरोना से राज्य में 4 लोगों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना पाजिटिव बढ़ने की दर इस कदर तेज हो गई है कि 3.98 दिन में पाजिटिव दो गुने हो जा रहे हैं, जबकि आज से करीब 15 दिन पहले दो गुने होने की दर 46 दिन थी। पौड़ी जिले के पाबौ में गाजियाबाद से लौटे एक कोरोना पाजिटिव 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है।
उधर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में एक महिला समेत चार लोगों के कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इनमें रुड़की के तीन अन्य सैंपल भी शामिल हैं। इस संबंध में स्टेट सर्विलांस अफसर को अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि रानीपोखरी,ऋषिकेश क्षेत्र की 32 वर्षीय महिला 21 मई को मुंबई से यहां आई थीं। यह महिला 22 मई को एम्स की स्क्रीनिंग ओपीडी में जांच के लिए आई थीं। जहां पर उनका सैंपल लिया गया। आज उनको कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला 21 मई से सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश में क्वॉरान्टाइन है।
वहीँ दूसरी तरफ रविवार देर रात एक कोरोना पाजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद गैरसैंण विकास खंड में कोरोना सं‌क्रमितों की संख्या कुल दस हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी 10 पाजीटिव व्यक्ति एक ही गांव के हैं जो दिल्ली के कापासेड़ा इलाके के आस पास से ही आये थे। इन सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर में आइसोलेट किया गया है। सभी संक्रमित दिल्ली से आने पर गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक-दो दिन के लिए क्वारंटीन हुए थे। इस बीच एक की पाजी‌‌टिव रिपोर्ट आने पर वहां क्वारंटीन में रह रहे सभी 16 लोगों को गैरसैैँण संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया और उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गये। इनमें से नौ लोगों केे नमूने पाजीटिव पाये जाने पर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने सोमवार को गांव की चौकसी बढ़ाते हुए सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया है और पज्याणा गांव को एक सप्ताह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »