हल्द्वानी में अफसरों के साथ बैठक में सीएम ने कहा, सरकार को पहले से ही अनुमान था, बाहर से लोगों के आने पर कोरोना संक्रमण के केस बढ़ेंगे
सुशीला तिवारी चिकित्सालय को और अन्य उपकरणों व संसाधनों की आवश्यकता हो, उनकी मांग तत्काल शासन को उपलब्ध कराएः सीएम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में अन्य राज्यों से प्रवासियों के आने से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में सभी लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि विभिन्न प्रांतों से उत्तराखंड के लोगों को लाने का निर्णय सरकार ने लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार को पहले से ही अनुमान था कि बाहर से लोगों को लाने पर कोरोना के केस बढ़ेंगे, इसलिए सरकार पहले से ही तैयारियों में जुटी है। सरकार हर परिस्थिति से लड़ने व निपटने के लिए तैयार और सक्षम है। समीक्षा बैठक मे मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह तथा स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि क्वारान्टाइन किए गए व्यक्ति नियमों का पालन करें। संक्रमण का दौर है, सभी जनता अपनी जिम्मेदारियों को समझे और इस लड़ाई मे सहयोग करे। मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले में व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आधुनिकतम उपकरणों की व्यवस्था कर रही है। सुशीला तिवारी चिकित्सालय को और अन्य उपकरणों व संसाधनों की आवश्यकता है तो उनकी मांग तत्काल शासन को उपलब्ध कराए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हमारी फ्रंट लाइन वारियर टीम है, इसलिए स्वास्थ्यकर्मी सहज और सक्रिय रहकर कार्य करें। मेडिकल वेस्ट को नियमानुसार डिस्पोजल किया जाए। उन्होंने आईएमए के सहयोग की सराहना की। कहा कि प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी रात दिन तत्परता के साथ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय है।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से आने वाले दस दिन काफी अहम होंगे, ऐसे में हमें एहतियात बरतने की जरूरत होगी। संयम से कार्य करने और रहने का समय है।
उन्होंने कहा जिन्हें क्वारान्टाइन किया गया है, अगर अगले 10 दिन तक उनकी रिपोर्ट नैगेटिव आने के साथ ही उनमें लक्षण भी नहीं दिखते हैं तो ऐसे लोगो को घर भेजा जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि पूरी तत्परता कार्य कुशलता एवं निष्ठा के साथ संक्रमण काल में टीम भावना से दायित्वों का निर्वहन करें।
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं सांसद अजय भट्ट ने बाहर से आने वाले प्रवासियों से अपील की कि वे क्वारान्टाइन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि होम एवं संस्थागत क्वारान्टाइन किए गए व्यक्तियों की नियमित चेकिंग की जाए। क्वारान्टाइन नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि छह प्राइवेट चिकित्सालय अधिगृहित किए गए हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !