Uttarakhand

इतनी बढ़ गयी फीस कि डॉक्टर बनना हुआ मुश्किल !

  • प्राइवेट कॉलेजों में हुई कई गुना तक फीस में बढ़ोतरी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : उत्तराखंड के निजी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरी की पढ़ाई अब इतनी महंगी हो गई है कि सामान्य परिवार के युवक के परिजनों को प्रवेश लेने से पहले कई बार सोचना होगा। निजी मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति ने शुल्क में दो से ढाई गुना तक बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दी गयी गई है। इतना ही नहीं शुल्क निर्धारण समिति ने न केवल एमबीबीएस बल्कि अन्य पाठ्यक्रमों के शुल्क को भी बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति की ओर से जो केवल ट्यूशन फीस तय हुई है उसके अलावा बाकी शुल्क भी छात्रों को देने होंगे। जिसमें प्रवेश शुल्क, हॉस्टल फीस, मेस फीस आदि शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के प्रस्ताव पर समिति ने एमबीबीएस व एमडी-एमएस की फीस में दो से ढाई गुना तक की वृद्धि को मंजूरी दी है। जबकि वहीं स्वामी राम हिमालय यूनिवर्सिटी ने अपीलीय प्राधिकरण द्वारा पारित आदेश के क्रम में स्वयं शुल्क निर्धारित किया है। ऐसे में ऑल इंडिया ही नहीं बल्कि राज्य कोटा के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों को भी अब लगभग दोगुना शुल्क देना होगा। 

गौरतलब हो कि अभी तक शुल्क तय न होने पर छात्रों को शपथ पत्र लेकर दाखिला दिया गया था। मामले में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय नैनीताल से ही समितियों के लिए दो नाम मांगे थे। हाईकोर्ट से नाम मिलने के बाद रिटायर्ड जस्टिस कुलदीप सिंह को प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति का अध्यक्ष व जस्टिस सुरेंद्र सिंह पाल को अपीलीय समिति का अध्यक्ष बनाया । बीते माह 15 मार्च को प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें शुल्क वृद्धि का निर्णय लिया गया । 

यहां यह बात भी काबिलेगौर करने वाली है कि एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज ने प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति के सामने कई गुना फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। एमबीबीएस में 21 लाख 70 हजार, पीजी क्लीनिकल में 26 लाख 84 हजार व पीजी नॉन क्लीनिकल में 22 लाख 48 हजार रुपये सालाना फीस प्रस्तावित की थी। प्रस्ताव पर चर्चा के बाद 2019-22 के लिए शुल्क निर्धारित किया गया।

वहीं इस बैठक में श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के शुल्क पर विचार हुआ। इसमें दो से ढाई गुना तक वृद्धि की गई है। जबकि स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी ने अपीलीय प्राधिकरण के उस आदेश को आधार बनाया है, जिसमें विश्व विद्यालय के फीस निर्धारण के अधिकार को मान्य करार दिया गया था।

निजी संस्थान का शुल्क (लाख में)
एमबीबीएस      पहले        अब
ऑल इंडिया     05        13.22
राज्य कोटा      04         9.78
 

अभी तक लिया जाने वाला शुल्क
पीजी पाठ्यक्रम क्लीनिकल
ऑल इंडिया    10
राज्य कोटा 07
नॉन क्लीनिकल
ऑल इंडिया    06
राज्य कोटा 05

पीजी का यह तय किया शुल्क

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
विषय           उत्तराखंड कोटा     ऑल इंडिया
क्लीनिकल    14,41,000         19,47,000
पैथोलॉजी      10,66,000        14,33,000
माइक्रोबायोलॉजी व 
कम्यूनिटी मेडिसिन                    5,00,000  5,00,000
एनाटोमी, फिजियोलॉजी
बायोकैमिस्ट्री व फार्माकोलॉजी    4,00,000  4,00,000

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी
विषय                                     शुल्क
एनाटोमी, फिजियोलॉजी        3,00,000
बायोकैमिस्ट्री, कम्यूनिटी मेडिसिन, फार्माकोलॉजी व माइक्त्रसेबायोलॉजी 4,00,000
पैथोलॉजी                              10,00,000
रेडियोथेरेपी, एनेस्थेसियोलॉजी, ईएनटी  14,00,000
मनोरोग, टीबी एवं श्वास रोग     16,00,000
जनरल सर्जरी                           20,00,000
नेत्र, चर्म, जनरल मेडिसिन व बाल रोग 22,00,000
रेडियोलॉजी, आर्थो व स्त्री एवं प्रसूति रोग    25,00,000
(उत्तराखंड के छात्रों को 26 प्रतिशत छूट मिलेगी)
 

हिमालयन मेडिकल कॉलेज में अब यह अन्य शुल्क भी देना होगा
एडमिशन फीस, एक बार में: 01 लाख रुपये
सिक्योरिटी फीस, रिफंडेबल: 03 लाख रुपये

हॉस्टल फीस, पीजी गर्ल्स, ब्वायज हॉस्टल, अविवाहित: 1.20 लाख रुपये
पीजी हॉस्टल, विवाहित: 1.50 लाख रुपये

एनरोलमेंट फीस: 1000 रुपये
वैक्सीनेशन चार्जेज: 1500 रुपये

एग्जामिनेशन फीस: 25 हजार रुपये
मेस चार्जेस: अलग से निर्धारण

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में यह अन्य शुल्क देय होंगे
एनाटमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी एंड कम्यूनिटी मेडिसिन के लिए
एडमिशन फीस, एक बार: 01 लाख रुपये
सिक्योरिटी फीस, रिफंडेबल: 01 लाख रुपये

यूनिवर्सिटी एनरोलमेंट फीस: 10 हजार रुपये
एग्जामिनेशन फीस: 50 हजार रुपये
रिसर्च, कंप्यूटर आदि: 50 हजार रुपये
हॉस्टल फीस: 1.70 लाख रुपये
मेस फीस: 1.40 लाख रुपये
कनवोकेशन चार्ज: 10 हजार रुपये
वैक्सीनेशन चार्ज, एक बार: 05 हजार रुपये

पैथोलॉजी कोर्स के लिए
एडमिशन फीस, एक बार: 01 लाख रुपये
सिक्योरिटी फीस, रिफंडेबल: 05 लाख रुपये
यूनिवर्सिटी एनरोलमेंट फीस: 10 हजार रुपये
एग्जामिनेशन फीस: 50 हजार रुपये
रिसर्च, कंप्यूटर आदि: 01 लाख रुपये
हॉस्टल फीस: 1.70 लाख रुपये
मेस फीस: 1.40 लाख रुपये
कनवोकेशन चार्ज: 10 हजार रुपये
वैक्सीनेशन चार्ज, एक बार: 05 हजार रुपये

ऑल क्लीनिकल सब्जेक्ट के लिए
एडमिशन फीस, एक बार: 01 लाख रुपये
सिक्योरिटी फीस, रिफंडेबल: 07 लाख रुपये
यूनिवर्सिटी एनरोलमेंट फीस: 10 हजार रुपये
एग्जामिनेशन फीस: 50 हजार रुपये
रिसर्च, कंप्यूटर आदि: 50 हजार रुपये
हॉस्टल फीस: 1.70 लाख रुपये
मेस फीस: 1.40 लाख रुपये

कनवोकेशन चार्ज: 10 हजार रुपये
वैक्सीनेशन चार्ज, एक बार: 05 हजार रुपये

Related Articles

Back to top button
Translate »