Uttarakhand

गढ़वाल विश्वविद्यालय के UG और PG के छात्रों के लिए अहम खबर

Big News : गढ़वाल विश्वविद्यालय के UG और PG के छात्रों के लिए अहम खबर

श्रीनगर गढ़वाल। हे०न०ब० गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में सी०बी०सी०एस० का प्रावधान सत्र 2015-16 से प्रारम्भ किया गया था जिसके अनुसार छात्र – छात्राओं को अपना स्नातक (U.G.) पाठ्यक्रम 06 वर्षो के अन्दर यानी 2020-21 तक, और स्नातकोत्तर (P.G.) पाठ्यक्रम 04 वर्षो के अन्दर यानी 2018-19 तक पूरा करना था। लेकिन के हैं, सी०बी०सी०एस० नियमों से अनभिज्ञता के कारण और इसी दौरान कोरोना महामारी के चलते कुछ छात्र – छात्रायें अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर सके हैं।

कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने 30 मई 2023 की बैठक में शिक्षण सत्र 2015-16 (सी0बी0सी0एस0 प्रणाली के शुरू किये जाने से) एवं सत्र 2021-22 (एन०ई०पी० के हो लागू तक) के बीच नामांकित हुए ऐसे छात्र – छात्राओं को किसी भी सेमेस्टर के एक पेपर ( थ्योरी या प्रैक्टिकल) की परीक्षा उत्तीर्ण करने का एक अंतिम अवसर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय की स्वर्ण जंयती के सुअवसर पर यह अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा हैं, जिसको भविष्य के लिये नजीर नहीं माना जायेगा ।

Related Articles

Back to top button
Translate »