COVID -19UTTARAKHAND

COVID -19 UPDATE : देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण का केस मिला, राज्य में अब 72 पहुंची संख्या

राज्य में कोरोना संक्रमण रोगियों की रिकवरी की दर की 65.71 फीसदी 

राज्य में अभी तक जांचे गए सैंपलों में से मात्र 0.71 फीसदी पॉजीटिव 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। देहरादून जिले में बुधवार को करीब 52 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 72 केस हो गए। हालांकि इनमें से 46 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। उत्तराखंड में अभी तक जांचे गए सैंपलों में से मात्र 0.71 फीसदी ही कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण रोगियों की रिकवरी की दर की 65.71 फीसदी है।
बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। देहरादून में 52 वर्षीय महिला में हुई कोरोना की पुष्टि हुई है। छह नंबर पुलिया के पास रहने वाली महिला दिल्ली से इलाज कराकर वापस लौटी हैं। आसारोडी चेकपोस्ट पर उनका सैंपल लिया गया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं, अल्मोड़ा के रानीखेत निवासी 27 वर्षीय युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। ये युवक गुरुग्राम से वापस लौटा था। इसके साथ ही नैनीताल जिले से भी कोरोना का एक मामला सामने आया है। अमरावती महाराष्ट्र से लौटे जमाती में कोरोना की पुष्टि हुई है। कुछ दिन पहले अमरावती से करीब 14 जमाती लौटे थे, जिन्हें बनभूलपुरा के होटल हनीफ में क्वारंटाइन किया गया है। अन्य जमातियों के सैंपल की रिपोर्ट भी ली गई है, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। आपको बता दें कि अबतक प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के 72 मामले सामने आ चुके हैं।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश से अब तक कुल 9459 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 9390 की रिपोर्ट निगेटिव है। सिर्फ 0.73 फीसद सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी 66 फीसदी, जबकि डबलिंग रेट 45 दिन का है। डीजी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में 19 हजार 969 लोग होम व 2805 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »