सीएम ने किया एसडीआरएफ के ट्रेनिंग एप‘कोरोना वारियर’ का विमोचन
सीएम ने कंट्रोल रूम में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया
एसडीआएफ 18 हज़ार से अधिक कर्मियों तथा लोगोंSDRF को प्रशिक्षण दे चुका है
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में स्थित अंतर राज्यीय आवागमन के लिए बनाए गए राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ के ट्रेनिंग एप ‘कोरोना वारियर’ का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कई बिन्दुओं पर जानकारी ली। अब तक राज्य में लाए गए प्रवासियों की संख्या तथा बाहर जाने वाले प्रवासियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान अभी तक सम्पादित बड़े अभियान एवं भविष्य के लिए कार्ययोजना, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, उपलब्धियां, समस्याएं तथा सुझाव, वेब लिंक के माध्यम से मॉनिटर की जा रही जानकारी ली।
उन्होंने राज्य के विभिन्न्न विभागों को अभी एसडीआरएफ से मिले प्रशिक्षण, अंतर राज्यीय तथा अंतर जनपदीय परिवहन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाए कि उनके राज्यों से जो खाली वाहन उत्तराखंड आ रहे हैं, उन वाहनों में उत्तराखंड के प्रवासियों को बार्डर तक लाया जाए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया, जो कार्मिक सम्मानित किए गए उनमें एसडीआरएफ निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, अनूप रमोला, उमराव सिंह, रेखा नेगी, अमन सिंह शामिल हैं।
कोविड-19 के दृष्टिगत एसडीआएफ ने विभिन्न विभागों के 18 हज़ार से अधिक कर्मियों तथा जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव सम्बंधी प्रशिक्षण दिया है। खेल- खेल में जागरूकता प्रदान करने वाली क्विज कराई जा रही है। इस एप के माध्यम से पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आवश्यक सेवाओं के वाहन चालक, सफाई कर्मी आदि विभागों के कर्मचारियों एवं आम जनमानस का ज्ञानवर्धन किया जा सकता है। इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल, कमांडेंट एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट एवं एसडीआरएफ के जवान उपस्थित रहे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !