उत्तराखंड में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 796 एक्टिव केस
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को कोविड-19 के 43 मामले मिले हैं, जिनसे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2344 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हरिद्वार में 12, चमोली में नौ, देहरादून और टिहरी में छह-छह, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में एक-एक, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में चार-चार संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक 1486 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 796 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन इनमें से किसी भी मौत की वजह कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार 2.30 बजे तक 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं 36 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 63.94 प्रतिशत है। वहीं टेस्ट किए जा रहे सैंपल में से मात्र 4.86 प्रतिशत ही पॉजिटिव पाए गए। कोरोना से बचाव के लिए राज्य में लोग आरोग्य सेतु ऐप का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी तक 20 लाख 30 हजार 444 लोगों ने अपने स्मार्ट फोन में इस ऐप को डाउनलोड किया है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !