देहरादून : स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 814 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 41777 तक जा पहुंची है। इनमें से 29000 संक्रमित ठीक भी हुए हैं जबकि 501 लोगों की मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा 74, बागेश्वर 5, चमोली 9, चंपावत 13, देहरादून 309, हरिद्वार 110, नैनीताल 111, पौड़ी गढ़वाल 24, पिथौरागढ़ 4, रुद्रप्रयाग 15, टिहरी गढ़वाल 23, उधम सिंह नगर 95 और उत्तरकाशी 22 संक्रमित पाए गए हैं।