नए चैट्स आने के बाद बताया जा रहा है कि दीपिक पादुकोण को भी जल्द ही एनसीबी की ओर से पूछताछ के लिए होगा समन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
‘रिपीट आफ्टर मी, ड्रग्स लेने का परिणाम है डिप्रेशन: कंगना
कंगना ने ट्वीट किया, ‘रिपीट आफ्टर मी, ड्रग्स लेने का परिणाम है डिप्रेशन। तथाकथित हाई सोसायटी के बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजेर से पूछते हैं, माल है क्या?’ दरअसल, दीपिका ने पिछले दिनों डिप्रेशन को लेकर Repeat After Me नाम का एक पोस्ट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी। अब कंगना ने दीपिका पर उन्हीं के अंदाज में कटाक्ष किया है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1308087580978589697?s=20