HEALTH NEWSUTTARAKHAND
कोविड-19ः उत्तराखंड में दो और संक्रमित मिले, अभी तक 37 पहुंची संख्या

37 मरीज 30 दिन में चिन्हित पूरी तरह स्वस्थ हुए नौ लोग
अभी तक राज्यभर के अस्पतालों से नौ लोगों को मिल गई छुट्टी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। लगातार छठें दिन मंगलवार शाम को कोविड-19 को लेकर जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन राहत वाला था, इसके अनुसार आज मिली रिपोर्ट में सभी 127 सैंपल नैगेटिव पाए गए। लेकिन राहत की यह खबर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई, रात करीब आठ बजे जारी दूसरे बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में मिले दो नये संक्रमित रोगियों की वजह से उत्तराखंड में कोविड-19 के रोगियों की संख्या 37 पहुंच गई। वहीं हरिद्वार में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या पांच हो गई। हालांकि अभी तक राज्यभर के अस्पतालों से नौ लोगों को छुट्टी मिल गई है।
राज्य स्वास्थ्य सेवाएं के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के रात्रि आठ बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को लैब से मिली रिपोर्ट में दो सैंपल पॉजिटिव तथा 157 सैंपल नैगेटिव पाए गए। अभी तक राज्य से 2174 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 1868 सैंपल नैगेटिव पाए गए। अभी 273 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जरूर पढ़ें- खुशखबरीः उत्तराखंड में छठें दिन भी नहीं मिला कोरोना संक्रमण का कोई केस
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 439 लोग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जबकि 53,300 लोग होम क्वारान्टाइन तथा 1818 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारान्टाइन में हैं। अभी तक देहरादून जिला में सबसे अधिक 18 कोरोना संक्रमित रोगी हैं, जबकि नैनीताल जिला में आठ, हरिद्वार में पांच, ऊधमसिंह नगर में चार, पौड़ी और अल्मोड़ा जिला में एक-एक कोरोना संक्रमित रोगी हैं। देहरादून जिला से आठ तथा पौड़ी से एक व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन (14 अप्रैल 2020 रात्रि 8 बजे)