NATIONAL
WHO ने सराहा,भारत में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय

भारत को नोवल कोरोना के खिलाफ छेड़े युद्ध में होगा लाभ : WHO
डब्ल्यूएचओ में मूलभूत परिवर्तन चाहता है अमेरिका
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पांपियो का कहना है कि कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी बनाने में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की भूमिका को देखते हुए अब इस वैश्विक संगठन में अमेरिका मूलभूत बदलाव की जरूरत महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बीते वक्त में डब्ल्यूएचओ ने कुछ अच्छे काम भी किए हैं। पर दुर्भाग्यवश वह अब अपनी भूमिका अच्छी तरह नहीं निभा पा रहा है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि अमेरिका इस संगठन को सबसे अधिक धन देता है। पिछले साल अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ को 40 करोड़ डॉलर दिए थे।(एएफपी)