NATIONAL

WHO ने सराहा,भारत में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय

भारत को नोवल कोरोना के खिलाफ छेड़े युद्ध में होगा लाभ : WHO 

डब्ल्यूएचओ में मूलभूत परिवर्तन चाहता है अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पांपियो का कहना है कि कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी बनाने में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की भूमिका को देखते हुए अब इस वैश्विक संगठन में अमेरिका मूलभूत बदलाव की जरूरत महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते वक्त में डब्ल्यूएचओ ने कुछ अच्छे काम भी किए हैं। पर दुर्भाग्यवश वह अब अपनी भूमिका अच्छी तरह नहीं निभा पा रहा है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि अमेरिका इस संगठन को सबसे अधिक धन देता है। पिछले साल अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ को 40 करोड़ डॉलर दिए थे।(एएफपी)

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने समय रहते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए सख्त कदमों की सराहना की है। उसने कहा कि छह हफ्ते के लॉकडाउन में प्रभावशाली तरीके से शारीरिक दूरी और जनस्वास्थ्य संबंधी अन्य कदमों का पूरी तरह से पालन करने पर भारत को नोवल कोरोना के खिलाफ छेड़े युद्ध में लाभ होगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्वी एशिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने मंगलवार को कहा कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन छह हफ्ते के लॉकडाउन में सरकार की ओर से उठाए कदमों के दौरान लोगों के परीक्षणों, आइसोलेशन और मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान जैसे कदमों से निश्चित रूप से भारत को कामयाबी मिलेगी। भारत के सामने के सामने बहुत और विशाल चुनौतियां होने के बावजूद वह इस वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। संकट के इस दौर में नासिर्फ समुदायों को नियमों का पालन करना है, बल्कि प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों को भी जी-जान से अपने दायित्वों का निर्वाह करना है।

Related Articles

Back to top button
Translate »