COVID -19UTTARAKHAND

Covid-19: राज्य में पहली बार एक दिन में मिले कोरोना के 174 मरीज

कोरोना संक्रमितों की संख्या 4257 पहुंची, देहरादून में एक हजार के पार हुए कोरोना पॉजिटिव 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून जिले में मरीजों की संख्या 1049 हुई 
शनिवार को मिली जांच रिपोर्ट में देहरादून जिले में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। देहरादून राज्य का अकेला जिला है जहां अभी तक मरीज एक हजार से ज्यादा हो गए हैं।
हालांकि जिले के अस्पतालों में 259 मरीज ही भर्ती हैं। जबकि अन्य मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा यूएस नगर मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
यूएस नगर में 716 मरीज हो गए हैं। जिसमें से 368 अस्पतालों में भर्ती हैं। नैनीताल में मरीजों की संख्या 684 है। इधर राज्य के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों की संख्या भी एक हजार के पार पहुंच गई है। शनिवार को राज्य के अस्पतालों में कुल 1108 मरीज भर्ती हैं।
देहरादून : उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमित रोगियों की एक ही दिन में 174 मिलने से स्थिति खतरनाक दौर से गुजरती नज़र आ रही है। इसके साथ ही कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 4257 पहुंच गया है। 60 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अभी तक राज्य में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 3081 हो गई है। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 50, यूएस नगर में 45, नैनीताल में 36, हरिद्वार में 27, अल्मोड़ा में सात, पिथौरागढ़ में तीन, टिहरी में तीन, उत्तरकाशी में तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हो गई है। शनिवार को राज्य से कुल 2653 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
जिसमें से सर्वाधिक 557 सैंपल यूएस नगर जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा देहरादून से 427, अल्मोड़ा से 340, नैनीताल से 334 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
राज्य में अभी तक कुल 116694 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 101613 नेगेटिव, 4276 पॉजिटिव जबकि 8197 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 25 दिन, रिकवरी रेट 72 प्रतिशत जबकि कोरोना संक्रमण दर चार प्रतिशत के करीब है। कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए राज्य में कुल 97 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »